गाँव की सैर,Chapter -7, Class -6, Hindi, SEBA, NCERT, CBSE

गाँव की सैर,Chapter -7

गाँव की सैर,Chapter -7

अभ्यास–माला (Exercise Garland)

प्रश्न 1 :
आओ, बातें करें — यह एक चर्चा और मौखिक क्रिया है।

(क) छुट्टियों में तुम लोग क्या–क्या करते हो ?
उत्तर : विद्यार्थी के अनुसार उत्तर भिन्न होगा। जैसे — मैं अपने गाँव जाता हूँ, कहानियाँ पढ़ता हूँ, खेल खेलता हूँ।

(ख) मीठे, खट्टे, कड़वे फलों के नाम बताओ —
मीठे — केला, आम, लीची, नारियल
खट्टे — नींबू, संतरा
कड़वे — करेला

(ग) किसे पकाकर और किसे कच्चा खाया जाता है ?
पकाकर — बैंगन, फूलगोभी, आलू, टमाटर, मिर्च, करेला, भिंडी, लौकी
कच्चा — गाजर, मूली, खीरा, पालक, धनिया, टमाटर

प्रश्न 2 :
सर्दी और गर्मी के मौसमों में क्या–क्या खेती होती हैं ? आओ, लिखें —

सर्दी में —
साग : पालक, धनिया, राई, चौलाई
सब्जियाँ : फूलगोभी, बंदगोभी, गाँठगोभी, बैंगन, मूली, गाजर, मटर, टमाटर, लौकी
अन्य : सरसों

गर्मी में —
साग : पुदीना, ढेकिया, खुटरा
सब्जियाँ : करेला, खीरा, जीका, कद्दू, भिंडी
फल : आम, लीची

प्रश्न 3 :
आओ, पहचानें और नाम लिखें —

(क) सब्जियाँ —
लौकी
फूलगोभी
करेला
भिंडी
बैंगन
टमाटर

(ख) फल —
नारियल
संतरा
आम
पालक (गलती से फल के अंतर्गत रखा गया)
केला

प्रश्न 4 :
पूर्ण वाक्य में उत्तर लिखो —

(क) पीले–पीले रंग के फूल किस खेत के हैं ?
उत्तर : पीले–पीले रंग के फूल सरसों के खेत के हैं।

(ख) केले का बड़ा बाजार कहाँ है ?
उत्तर : केले का एक बहुत बड़ा बाजार दरंगिरी नामक जगह पर है।

(ग) पाँच सागों के नाम लिखो।
उत्तर : पालक, धनिया, राई, चौलाई, पुदीना।

(घ) मिट्टी के अंदर होने वाली पाँच सब्जियों के नाम लिखो।
उत्तर : आलू, गाजर, मूली, शलगम, चुकंदर।

(ङ) लताओं में होने वाली चार सब्जियों के नाम लिखो।
उत्तर : खीरा, लौकी, करेला, कद्दू।

प्रश्न 5 :
वाक्य बनाओ —

बगीचा — हमारे गाँव में केले का बगीचा प्रसिद्ध है।
मैदान — मैदान में विविध प्रकार के केलों के बगीचे हैं।
बाजार — दरंगिरी में केले का बहुत बड़ा बाजार है।
मौसम — सर्दी का मौसम चल रहा है।
गाँव — प्रदीप का गाँव बहुत सुंदर है।
सूरज — सूरज भी ढल चुका है।
छुट्टी — भोगाली बिहू की छुट्टी में करीम गाँव गया।
शहर — करीम शहर के आदर्श विद्यालय का छात्र है।

प्रश्न 6 :
आओ, पहचानें और समझें —

(क) अब तुम ‘ने’ जोड़कर वाक्यों को पूरा करो —
लड़के ने खाना खाया।
लड़की ने रोटी खाई।

(ख) अब इसी तरह से ‘से’, ‘के लिए’, ‘पर’ लगाकर एक–एक वाक्य बनाओ —
से — राम थैले से सेब निकाल रहा है।
के लिए — ये गुब्बारे बच्चों के लिए हैं।
पर — मेज पर पुस्तक है।

(ग) पढ़ो, समझो और खाली जगहों को भरो —
(अ) पिता जी शाम में आएँगे।
(आ) यह अमन का घर है।
(इ) टोकड़ी में आम हैं।
(ई) सीता की रोटियाँ खराब हो गईं।

(घ) विलोम शब्द लिखो —
भला — बुरा
बड़ा — छोटा
गाँव — शहर
नई — पुरानी
ऊपर — नीचे
लंबा — छोटा / नाटा

प्रश्न 7 :
आओ, पहेलियाँ बूझें —

(क) ऐसा लिखें, शब्द बनाएँ, फूल, फल, मिठाई बन जाएँ।
उत्तर : गु (गुलाब, गुलाबजामुन, जामुन)

(ख) दिन को सोए, रात को रोए, जितना रोए, उतना खोए।
उत्तर : मोमबत्ती

प्रश्न 10 :
आओ, पाठ में आए कुछ शब्दों के अर्थ जानें —

सैर — सफर, भ्रमण
जरूरत — आवश्यकता, प्रयोजन
फसल — खेत की पैदावार
प्रसिद्ध — विख्यात, मशहूर
टीला — छोटी पहाड़ी
ढलान — ढला हुआ भूखंड
संतरा — नारंगी
निर्यात — विदेशों में सामग्री भेजना
सर्दी — जाड़ा, ठंढक
मौसम — जलवायु
बगीचा — बाग
काफी — पर्याप्त

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *