100 महत्वपूर्ण मुहावरे ,Class -9,10, SEBA & CBSC

कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए वही 100 महत्वपूर्ण मुहावरे और उनके अर्थ।

100 महत्वपूर्ण मुहावरे


कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए वही 100 महत्वपूर्ण मुहावरे और उनके अर्थ।

100 महत्वपूर्ण मुहावरे

1. अंग-अंग ढीला होना – बहुत थक जाना
2. अंगूठा दिखाना – साफ इनकार कर देना
3. अक्ल का दुश्मन – मूर्ख व्यक्ति
4. अंधे की लाठी – एकमात्र सहारा
5. अपने पैरों पर खड़ा होना – आत्मनिर्भर होना
6. आँख का तारा – बहुत प्यारा
7. आँखों में धूल झोंकना – धोखा देना
8. आँखें दिखाना – गुस्सा करना/डराना
9. आसमान सिर पर उठाना – बहुत शोर मचाना
10. आस्तीन का साँप – कपटी मित्र/धोखेबाज
11. ईंट का जवाब पत्थर से देना – करारा जवाब देना
12. उंगली पर नचाना – वश में करना
13. ऊँट के मुँह में जीरा – बहुत अधिक आवश्यकता के लिए कम वस्तु
14. एक और एक ग्यारह होना – एकता में शक्ति होना
15. कमर कसना – तैयार होना
16. कलेजा ठंडा होना – संतोष होना/शांति मिलना
17. कान भरना – चुगली करना
18. कलई खुलना – भेद प्रकट होना
19. कानों कान खबर न होना – किसी को पता न चलना
20. खून पसीना एक करना – बहुत अधिक परिश्रम करना
21. खाक छानना – दर-दर भटकना/तलाश करना
22. गड़े मुर्दे उखाड़ना – पुरानी बातें दोहराना
23. गले का हार – बहुत प्यारा
24. गाँठ बाँधना – अच्छी तरह याद रखना
25. घी के दिए जलाना – बहुत खुशी मनाना
26. चाँदी काटना – खूब लाभ कमाना
27. चार चाँद लगाना – शोभा बढ़ाना
28. चंपत हो जाना – भाग जाना
29. चिकना घड़ा – जिस पर किसी बात का असर न हो
30. चुल्लू भर पानी में डूब मरना – बहुत लज्जित होना
31. छक्के छुड़ाना – बुरी तरह हराना
32. छाती पर मूँग दलना – पास रहकर दुख देना/तंग करना
33. जमीन आसमान एक करना – बहुत प्रयास करना
34. जान पर खेलना – जोखिम उठाना
35. जल भुन जाना – बहुत अधिक ईर्ष्या करना/क्रोधित होना
36. टस से मस न होना – जरा भी न हिलना/अपनी बात पर अड़े रहना
37. टाँग अड़ाना – बाधा डालना
38. डंके की चोट पर कहना – सबके सामने स्पष्ट कहना
39. तीन तेरह होना – तितर-बितर होना/बिखर जाना
40. दाँत खट्टे करना – पराजित करना
41. दाँतों तले उंगली दबाना – हैरान होना/आश्चर्यचकित होना
42. दाल में काला होना – संदेह होना
43. दो कौड़ी का – महत्वहीन/तुच्छ
44. धज्जियाँ उड़ाना – किसी की बुराई करना/अपमान करना
45. नमक मिर्च लगाना – बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना
46. नाकों चने चबाना – बहुत तंग करना/परेशान करना
47. नाक कटना – बदनामी होना/इज्जत जाना
48. नौ दो ग्यारह होना – भाग जाना
49. पाँव उखड़ जाना – हार मान लेना/हिम्मत टूट जाना
50. पीठ दिखाना – भाग जाना/कायरता दिखाना
51. पल्ला झाड़ना – संबंध तोड़ लेना
52. फूले न समाना – बहुत खुश होना
53. पानी-पानी होना – बहुत लज्जित होना
54. पेट में चूहे कूदना – बहुत भूख लगना
55. बाल-बाल बचना – मुश्किल से बचना
56. बाएँ हाथ का खेल – बहुत आसान काम
57. भेड़ की खाल में भेड़िया – कपटी व्यक्ति
58. मन मारना – इच्छा को दबाना
59. माथा ठनकना – संदेह होना/अनहोनी का आभास होना
60. मुँह की खाना – हार जाना
61. रंग में भंग पड़ना – खुशी के अवसर पर बाधा आना
62. राई का पहाड़ बनाना – छोटी सी बात को बहुत बढ़ाना
63. लोहे के चने चबाना – बहुत कठिन काम करना
64. श्री गणेश करना – किसी काम को शुरू करना
65. हवा से बातें करना – बहुत तेज दौड़ना
66. हक्का-बक्का रह जाना – हैरान रह जाना
67. हाथ-पाँव फूल जाना – डर से घबरा जाना
68. हाथ मलना – पछताना
69. सफेद झूठ – सरासर झूठ
70. सोने पे सुहागा – किसी अच्छी चीज का और अच्छा हो जाना
71. अंधेरे घर का उजाला – इकलौता बेटा/संतान
72. आग बबूला होना – बहुत गुस्सा होना
73. आग में घी डालना – गुस्सा और भड़काना
74. इधर-उधर की हाँकना – व्यर्थ की बातें करना
75. उन्नीस-बीस का फर्क होना – बहुत कम अंतर होना
76. ओखली में सिर देना – जानबूझकर मुसीबत मोल लेना
77. कड़ी धूप में छाँह – संकट में सहारा
78. कलम तोड़ना – बहुत बढ़िया लिखना
79. कुएँ में बाँस डालना – किसी को ढूँढने का बहुत प्रयास करना
80. खरी-खोटी सुनाना – बुरा-भला कहना
81. गंगा नहाना – बहुत बड़ा/मुश्किल काम पूरा करना
82. गुड़ गोबर कर देना – काम बिगाड़ देना
83. घाट-घाट का पानी पीना – बहुत अनुभवी होना
84. घोड़े बेचकर सोना – बेफिक्र होकर सोना
85. चट कर जाना – खा जाना/नष्ट कर देना
86. जड़ खोदना – किसी को नष्ट करने का प्रयास करना
87. जी छोटा करना – उदास होना/निराश होना
88. टालमटोल करना – बहाना बनाना
89. ढेरों करना – किसी चीज की भरमार कर देना
90. तारे गिनना – बेचैनी में रात बिताना
91. दम भरना – दावा करना/प्रशंसा करना
92. पर्दा डालना – बात छिपाना
93. पगड़ी उछालना – बेइज्जत करना/अपमान करना
94. बगुला भगत – कपटी/दिखावटी साधु
95. मुँह में पानी आना – लालच आना
96. मक्खी मारना – बेकार बैठे रहना
97. सिर आँखों पर बिठाना – बहुत आदर करना
98. सातवें आसमान पर होना – बहुत गर्व करना/बहुत खुश होना
99. हाथों हाथ – बहुत जल्दी
100. होश उड़ जाना – घबरा जाना/डर जाना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *