होली आई रे,Chapter -15, Class-6, Hindi, SEBA, NCERT, CBSE

होली आई रे,Chapter -15

होली आई रे,Chapter -15

अभ्यास-माला (Exercise Garland)
Question 1: उत्तर दो :
(क) होली में हम क्या करते हैं ?
उत्तर: होली में हम सभी पुरानी कटुता भुलाकर एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं, तथा हर्ष और उल्लास के साथ नाचते-गाते हैं.

(ख) होली कब मनाई जाती है ?
उत्तर: होली का पर्व पूरे भारतवर्ष में फाल्गुन महीने की पूर्णिमा के दिन उल्लास पूर्वक मनाया जाता है.

(ग) बाजार में क्या-क्या सामान बिक रहा था ?
उत्तर: बाजार में रंग-बिरंगी और विविध आकार की पिचकारियाँ, लाल, पीला, हरा, नीला आदि सभी प्रकार के रंग, और कागज की बनी हुई रंग-बिरंगी टोपियाँ और मुखौटे बिक रहे थे.

(घ) स्नेहा और अयन ने क्या-क्या खरीदे ?
उत्तर: स्नेहा और अयन ने अपनी-अपनी पसंद की पिचकारियाँ, बहुत सारे रंग, और गुलाल खरीदे.

(ङ) होलिका दहन में क्या होता है ?
उत्तर: होलिका दहन में होली के एक दिन पहले लोग चौराहे पर लकड़ी आदि इकट्ठा करके उसे जलाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इससे दुष्ट शक्तियों का नाश होता है.

Question 2: उत्तर लिखो :
(क) स्नेहा को क्या चाहिए था ?
उत्तर: स्नेहा को लाल रंग की लंबी पिचकारी चाहिए थी.

(ख) पिताजी के साथ कौन-कौन बाजार गए ?
उत्तर: पिताजी के साथ अयन और स्नेहा बाजार गए.

(ग) किस उत्सव को ‘रंगों का त्योहार’ कहा जाता है ?
उत्तर: होली को ‘रंगों का त्योहार’ कहा जाता है.

(घ) सड़क के किनारे दुकानों में क्या सजी हुई थी ?
उत्तर: सड़क के दोनों किनारे दुकानों में रंग-बिरंगी और विविध आकार की पिचकारियाँ सजी हुई थीं.

(ङ) होलिका दहन में लोग ढोल बजाकर क्या कर रहे थे ?
उत्तर: होलिका दहन में लोग ढोल बजाकर गाना गा रहे थे.

Question 3: होली में प्रयोग होने वाली विभिन्न चीजों की एक सूची बनाओ।
उत्तर: होली में प्रयोग होने वाली विभिन्न चीजें:

पिचकारी

रंग

गुलाल

टोपियाँ

मुखौटे

मिठाइयाँ और पकवान

ढोल

पानी

लकड़ी


Question 4: आओ, रंगों को पहचानें :
उत्तर: रंगोली में दिखाए गए रंगों के नाम हैं (clockwise from the top):

बैंगनी/जामुनी

पीला

हरा

गुलाबी

लाल

नीला

आसमानी/फिरोजी

काला


Question 8: वाक्य बनाओ :

उत्सव: होली हर्ष और उल्लास का उत्सव है।

रंग-बिरंगी: बाजार में रंग-बिरंगी पिचकारियाँ सजी थीं.

पिचकारी: स्नेहा को लाल रंग की लंबी पिचकारी चाहिए.

हर्ष: होली हर्ष और उल्लास का त्योहार है.

गुलाल: हम एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं.


Question 9: आओ, निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित शब्दों को पढ़ें और समझें :
(क) बिल्ली ने चूहा खाया।
(ख) रियान ने रोटी खाई।
(ग) राम ने पुस्तक पढ़ी।
(घ) रेहना ने भात खाया।

Question 10: आओ, पढ़ें, समझें और लिखें :

पिताजी बाजार जा रहे हैं. → माताजी बाजार जा रही हैं.

चाचाजी दिल्ली जा रहे हैं. → चाचीजी हमें गणित पढ़ा रही हैं.

दादाजी कुर्सी पर बैठे हैं. → दादीजी टी.वी. देख रही हैं.


Question 11: आओ, ‘एँ’ लगाकर वचन बदलें :

बहन → बहनें

बात → बातें

लहर → लहरें


Question 13: आओ, पाठ में आए कुछ शब्दों के अर्थ जानें :

धमाल – उछल-कूद

उल्लास – आनंद

जिद – हठ

पकवान – खाद्य पदार्थ

मुखौटे – नकाब

रौनक – चहल-पहल

हर्ष – खुशी

त्योहार – उत्सव

कटुता – बैर-भाव

प्रतीक – निशानी

चौराहा – जहाँ चार रास्ते मिलते हों

इकट्ठा – एकत्र

दुष्ट – अनिष्टकारी

नजदीक – पास, निकट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *