बाघ और बटोही, Chapter -10,, Class-6, Hindi, SEBA, NCERT, CBSE

बाघ और बटोही, Chapter -10,

बाघ और बटोही, Chapter -10,

अभ्यास-माला (Exercise Garland)

प्रश्न 2:
प्रस्तुत चित्रकथा ‘बाघ और बटोही’ से हमें क्या सीख मिलती है ?
उत्तर – प्रस्तुत चित्रकथा से हमें यह सीख मिलती है कि लालच बुरी बला है। हमें लालच में पड़कर अपने विवेक का त्याग नहीं करना चाहिए, क्योंकि लालच अक्सर खतरे की ओर ले जाता है।




प्रश्न 3: उत्तर लिखो :

(क) बूढ़े होने पर बाघ ने क्या तरकीब सोची ?
उत्तर – बूढ़े होने पर बाघ ने दलदल वाले तालाब के पास एक सोने का कंगन देखा। उसने तरकीब सोची कि वह इस कंगन का लालच देकर किसी बटोही को फँसाएगा।

(ख) बाघ ने किसका लालच देकर बटोही को तालाब में फंसाया ?
उत्तर – बाघ ने सोने का कंगन का लालच देकर बटोही को तालाब में फंसाया।

(ग) बाघ की बातें सुनकर बटोही ने क्या किया ?
उत्तर – बाघ की बातें सुनकर बटोही को पहले तो सोने के कंगन का लालच आया। फिर उसे संदेह हुआ, पर जब बाघ ने संन्यासी की सीख से बदल जाने की बात कही और बूढ़े होने का ढोंग किया, तो बटोही ने बाघ का डर भूलकर उस पार जाकर कंगन लेने का फैसला किया।

(घ) तालाब में उतरते ही बटोही का क्या हाल हुआ ?
उत्तर – तालाब में दो-चार कदम रखते ही बटोही दलदल में फँस गया।

(ङ) आखिरकार बाघ ने बटोही का क्या हाल किया ?
उत्तर – बाघ ने पहले बटोही से कहा कि वह उसे दलदल से निकालता है। फिर बाघ भयंकर मुद्रा में धीरे-धीरे बटोही की ओर बढ़ा और उस पर झपट पड़ा।




प्रश्न 4: आओ, समूह में बैठकर वाक्य बनाने का खेल खेलें :

किताब – रमेश किताब पढ़ रहा है।
गाय – गाय दूध देती है।
मकान – मेरा मकान स्कूल के पास है।
कलम – वह कलम से लिखता है।
बहन – मेरी बहन बहुत सुंदर है।




प्रश्न 5: इन्हें पढ़ो, समझो और लिखो :

ष् + य = ष्य – मनुष्य, भविष्य, भाष्य, दृश्य, शिष्य
क् + ष् + य = क्ष्य – अदृश्य, उपदेश्य
ष् + ट = ष्ट – कष्ट, नष्ट
ष् + ण = ष्ण – कृष्ण, उष्ण




प्रश्न 7: आओ, समान अर्थवाले शब्दों को रेखा खींचकर मिलाएँ :

तालाब – पोखर
आसमान – गगन
लालच – लोभ
स्वर्ण – सोना
बटोही – पथिक




प्रश्न 8: संख्याओं को देखो और नीचे अक्षरों में लिखो :

१६ – सोलह
१५ – पंद्रह
२७ – सत्ताइस
२१ – इक्कीस
१४ – चौदह




प्रश्न 9: आओ, यह भी जानें :

(आ, ला, जा, पढ़) ये सभी क्रिया पद हैं।
अब तुम भी इसी तरह तीन वाक्य बनाओ –
दौड़ – दौड़ कर आओ।
सुन – मेरी बात सुन लो।
पी – पानी पी लो।




प्रश्न 10: आओ, पढ़ें और समझें :

(क) हरि को बुलाओ।
(ख) गाय को घास खिलाओ।
(ग) प्यासे को पानी दो।
इसी तरह तुम भी दो वाक्य बनाओ –
माँ को प्रणाम करो।
राम को फल दो।




प्रश्न 11: आओ, पाठ में आए कुछ शब्दों के अर्थ जानें :

कंगन – कंकण, कलाई में पहनने वाला एक प्रकार का आभूषण
दलदल – कीचड़
देर – विलंब
खतरा – भय
सीख – उपदेश
स्वर्ण – सोना
लालच – लोभ
डर – भय
झपट – आक्रमण
बटोही – पथिक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *