प्रकृति का संदेश, Chapter -11, Class -6, Hindi, SEBA, NCERT, CBSE

प्रकृति का संदेश, Chapter -11

प्रकृति का संदेश, Chapter -11

अभ्यास-माला (Exercise Garland)
Question 3: खाली जगहों की पूर्ति करो :
उत्तर:

पर्वत कहता शीश उठाकर (क) तुम भी ऊँचे बन जाओ

सागर कहता है लहराकर (क) मन में गहराई लाओ

पृथ्वी कहती, धैर्य न छोड़ो (ख) कितना ही हो सिर पर भार

नभ कहता है, फैलो इतना, (ख) ढक लो तुम सारा संसार


Question 4: कविता का भाव समझो और उत्तर दो :
(क) ऊँचाइयों को छूने का संदेश कौन देता है ?
उत्तर: ऊँचाइयों को छूने का संदेश पर्वत देता है, जो शीश उठाकर खड़ा है.

(ख) मन में गंभीरता लाने का संदेश कौन देता है ?
उत्तर: मन में गंभीरता (गहराई) लाने का संदेश सागर देता है, जो लहराता रहता है.

(ग) धीरज रखने का संदेश कौन देती है ?
उत्तर: धीरज (धैर्य) रखने का संदेश पृथ्वी देती है.

Question 5: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखो :
(क) ‘प्रकृति का संदेश’ कविता के कवि कौन हैं?
उत्तर: ‘प्रकृति का संदेश’ कविता के कवि श्री सोहनलाल द्विवेदी हैं.

(ख) तरंग हमें क्या संदेश देती है ?
उत्तर: उठ-उठकर और गिर-गिरकर बहने वाली तरल तरंग हमें अपने मन में मीठी-मीठी मृदुल उमंग भर लेने का संदेश देती है.

(ग) पाठ के आधार पर प्रकृति के चार उपादानों के नाम लिखो।
उत्तर: पाठ के आधार पर प्रकृति के चार उपादान हैं: पर्वत, सागर, पृथ्वी, और नभ.

(घ) आकाश हमें क्या संदेश देता है ?
उत्तर: आकाश (नभ) हमें इतना फैलने का संदेश देता है कि हम सारा संसार ढक लें.

Question 7: पढ़ो, समझो और लिखो :

पुल्लिंग – बालक, स्त्रीलिंग – बालिका

पुल्लिंग – गायक, स्त्रीलिंग – गायिका

पुल्लिंग – पाठक, स्त्रीलिंग – पाठिका

पुल्लिंग – नायक, स्त्रीलिंग – नायिका

पुल्लिंग – बाघ, स्त्रीलिंग – बाघिन

पुल्लिंग – धोबी, स्त्रीलिंग – धोबिन

पुल्लिंग – तेली, स्त्रीलिंग – तेलिन


Question 8: आओ, रेखा खींचकर समानार्थक शब्दों को मिलाएँ

पर्वत → गिरि

शीश → सिर

नभ → आकाश

मृदुल → कोमल

पृथ्वी → धरती


Question 9: आओ, पढ़ें और समझें :

ऐसे और पाँच संज्ञा शब्द लिखो : किताब, कलम, मेज, माता, गाय


Question 10: आओ, जानें :

(क) तुम : तुम भी ऊँचे बन जाओ.

(ख) अपना : भर लो अपने मन में मीठी-मीठी मृदुल उमंग.


Question 11: आओ, पहेलियाँ समझें और उत्तर लिखें :

(क) ऊँट की बैठक, हिरन की चाल, वह कौन-सा जानवर, जिसके दुम न बाल ?
उत्तर: मेंढक

(ख) किसकी आँखें होती हैं, पर देख नहीं सकता ?
उत्तर: नारियल / सुई

(ग) वह कौन है, जिसका मुँह नहीं, पर बोलता है ?
उत्तर: टेलीफोन / रिकॉर्डर

(घ) किसके पैर नहीं होते, पर चलता है ?
उत्तर: साँप / नदी


Question 14: ‘है’ अथवा ‘हैं’ लगाकर वाक्यों को पूरा करो :

यह पेड़ है। – है – एकवचन

यह लड़का है। – है – एकवचन

वह पक्षी है। – है – एकवचन

वह घोड़ा है। – है – एकवचन

वे पेड़ हैं। – हैं – बहुवचन

ये लड़के हैं। – हैं – बहुवचन

वे पक्षी हैं। – हैं – बहुवचन

वे घोड़े हैं। – हैं – बहुवचन


Question 15: आओ, पाठ में आए कुछ शब्दों के अर्थ जानें :

शीश – सिर

गहराई – गंभीरता

तरंग – लहर

मृदुल – कोमल

उमंग – उत्साह

धैर्य – धीरज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *