आवेदन-पत्र, Part-1,Hindi Application, Class-8/9/10, SEBA & CBSC

आवेदन-पत्र।

1. अवकाश के लिए आवेदन बीमारी, आवश्यक कार्य, या भाई/बहन की शादी के कारण तीन/चार दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र।

Ans.
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय/महोदया,
(स्कूल का नाम),
(शहर/पता)।
दिनांक: 25 जुलाई, 2024
विषय: भाई के विवाह समारोह के लिए चार दिन के अवकाश हेतु आवेदन।
महोदय/महोदया,
विनम्र निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 10 (अ/ब/स) का/की छात्र/छात्रा हूँ। मेरे बड़े भाई का विवाह 28 जुलाई, 2024 को होना निश्चित हुआ है।
विवाह के कार्यक्रम एवं आवश्यक तैयारियों के कारण मुझे 27 जुलाई, 2024 से 30 जुलाई, 2024 तक (कुल चार दिन) विद्यालय आने में असमर्थता होगी। घर पर मेरी उपस्थिति आवश्यक है।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे उपरोक्त तिथियों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं इस अवधि के दौरान हुए पढ़ाई के नुकसान को स्वयं पूरा करने का हर संभव प्रयास करूँगा/करूँगी।
आपकी इस कृपा के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या,
नाम: (आपका नाम)
कक्षा: 10
क्रमांक: (आपका रोल नंबर)

2. शुल्क माफी (फीस माफ़) के लिए आवेदन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पूरा शुल्क माफ करने हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र।

Ans.
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय/महोदया,
(स्कूल का नाम),
(शहर/पता)।
दिनांक: 25 जुलाई, 2024
विषय: आर्थिक कठिनाई के कारण पूर्ण शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 10 का/की एक परिश्रमी और मेधावी छात्र/छात्रा हूँ। मैंने पिछली वार्षिक परीक्षा में 85% अंक प्राप्त किए थे और मैं हमेशा से ही अपनी कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करता/करती रहा/रही हूँ।
परन्तु, मेरे पिताजी की अचानक नौकरी छूट जाने या (कोई अन्य कारण जैसे- लंबी बीमारी, छोटा व्यवसाय) के कारण हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। ऐसे में मेरे माता-पिता के लिए मेरी विद्यालय शुल्क (फीस) भर पाना अत्यंत कठिन हो गया है।
विद्यालय में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मुझे आपकी सहायता की नितांत आवश्यकता है।
अतः मेरा आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप मेरी पारिवारिक स्थिति पर विचार करते हुए मेरा पूर्ण विद्यालय शुल्क माफ करने की कृपा करें ताकि मैं बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ।
आपकी इस महान कृपा के लिए मैं आजीवन आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या,
नाम: (आपका नाम)
कक्षा: 10
क्रमांक: (आपका रोल नंबर)



3. पुस्तकालय से पुस्तक निर्गत (जारी) कराने के लिए आवेदन पुस्तकालय से अपनी कक्षा की पाठ्यपुस्तकें/संदर्भ पुस्तकें घर ले जाने की अनुमति के लिए आवेदन।

Ans.
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय/महोदया,
(स्कूल का नाम),
(शहर/पता)।
दिनांक: 25 जुलाई, 2024
विषय: पुस्तकालय से पाठ्यपुस्तकें घर ले जाने की अनुमति हेतु आवेदन।
महोदय/महोदया,
विनम्रतापूर्वक मैं, (आपका नाम), कक्षा 10 का/की छात्र/छात्रा, यह आवेदन प्रस्तुत कर रहा/रही हूँ।
मैं आपको बताना चाहता/चाहती हूँ कि बोर्ड परीक्षाएँ नज़दीक आ रही हैं और मुझे अपने मुख्य विषयों (जैसे- गणित और विज्ञान) की संदर्भ पुस्तकों का गहन अध्ययन करने की आवश्यकता है। घर पर बैठकर इन पुस्तकों से तैयारी करने पर मेरी एकाग्रता बढ़ेगी। वर्तमान में, पुस्तकालय के नियम के अनुसार इन संदर्भ पुस्तकों को केवल पुस्तकालय में ही पढ़ने की अनुमति है।
मैं आपको विश्वास दिलाता/दिलाती हूँ कि मैं पुस्तकों को सुरक्षित रखूँगा/रखूँगी और निर्धारित समय पर उन्हें वापस जमा कर दूँगा/दूँगी।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे पुस्तकालय से अगले पंद्रह दिनों के लिए संदर्भ पुस्तकें (Reference Books) घर ले जाने की विशेष अनुमति प्रदान करें।
धन्यवाद सहित।
आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या,
नाम: (आपका नाम)
कक्षा: 10
क्रमांक: (आपका रोल नंबर)

4. विषय परिवर्तन के लिए आवेदन किन्हीं कारणों से अपने वैकल्पिक विषय (Optional Subject) को बदलने की अनुमति के लिए आवेदन।

Ans.
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय/महोदया,
(स्कूल का नाम),
(शहर/पता)।
दिनांक: 25 जुलाई, 2024
विषय: पुस्तकालय से पाठ्यपुस्तकें घर ले जाने की अनुमति हेतु आवेदन।
महोदय/महोदया,
विनम्रतापूर्वक मैं, (आपका नाम), कक्षा 10 का/की छात्र/छात्रा, यह आवेदन प्रस्तुत कर रहा/रही हूँ।
मैं आपको बताना चाहता/चाहती हूँ कि बोर्ड परीक्षाएँ नज़दीक आ रही हैं और मुझे अपने मुख्य विषयों (जैसे- गणित और विज्ञान) की संदर्भ पुस्तकों का गहन अध्ययन करने की आवश्यकता है। घर पर बैठकर इन पुस्तकों से तैयारी करने पर मेरी एकाग्रता बढ़ेगी। वर्तमान में, पुस्तकालय के नियम के अनुसार इन संदर्भ पुस्तकों को केवल पुस्तकालय में ही पढ़ने की अनुमति है।
मैं आपको विश्वास दिलाता/दिलाती हूँ कि मैं पुस्तकों को सुरक्षित रखूँगा/रखूँगी और निर्धारित समय पर उन्हें वापस जमा कर दूँगा/दूँगी।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे पुस्तकालय से अगले पंद्रह दिनों के लिए संदर्भ पुस्तकें (Reference Books) घर ले जाने की विशेष अनुमति प्रदान करें।
धन्यवाद सहित।
आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या,
नाम: (आपका नाम)
कक्षा: 10
क्रमांक: (आपका रोल नंबर)

5. चरित्र प्रमाण-पत्र (Character Certificate) के लिए आवेदन स्कूल छोड़ने या अगली कक्षा में दाखिला लेने के लिए चरित्र प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र।

Ans.
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय/महोदया,
(स्कूल का नाम),
(शहर/पता)।
दिनांक: 25 जुलाई, 2024
विषय: चरित्र प्रमाण-पत्र (Character Certificate) प्रदान करने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैंने आपके प्रतिष्ठित विद्यालय से इसी वर्ष कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा (या, कक्षा 10 की पढ़ाई) सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है।
मैंने अब आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली/मुंबई के एक कॉलेज/स्कूल में दाखिले हेतु आवेदन किया है। उस संस्थान में प्रवेश के लिए चरित्र प्रमाण-पत्र (Character Certificate) जमा करना आवश्यक है।
मेरा अकादमिक रिकॉर्ड विद्यालय में हमेशा संतोषजनक रहा है। मैं विद्यालय के नियमों का पालन करने वाला/वाली और अनुशासन बनाए रखने वाला/वाली छात्र/छात्रा रहा/रही हूँ।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरे भविष्य को ध्यान में रखते हुए, कृपया मुझे मेरा चरित्र प्रमाण-पत्र अतिशीघ्र प्रदान करने की कृपा करें।
आपकी त्वरित सहायता के लिए मैं अत्यंत आभारी रहूँगा/रहूँगी।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या,
नाम: (आपका नाम)
कक्षा: 10
क्रमांक: (आपका रोल नंबर)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *