आओ गिनती करे,Chapter -6,
आओ गिनती करे,Chapter -6
अभ्यास–माला (Exercise Garland)
प्रश्न 1 :
आओ, कविता का सस्वर वाचन करें।
— यह विद्यार्थियों के लिए मौखिक क्रिया है।
प्रश्न 2 (क) :
आओ, इन्हें जान लें :
— यह क्रिया हिन्दी अंकों और उनके शब्द–रूपों को पहचानने के लिए है।
१ — एक
२ — दो
३ — तीन
४ — चार
५ — पाँच
६ — छः
७ — सात
८ — आठ
९ — नौ
१० — दस
प्रश्न 2 (ख) :
आओ, इन्हें रेखा खींचकर मिलाएँ :
१ → एक
२ → दो
३ → तीन
४ → चार
५ → पाँच
६ → छः
७ → सात
८ → आठ
९ → नौ
१० → दस
प्रश्न 3 :
यहाँ कितने मार्बल हैं ? आओ, गिनकर लिखें :
एक — १
दो — २
तीन — ३
चार — ४
पाँच — ५
छः — ६
सात — ७
आठ — ८
नौ — ९
दस — १०
प्रश्न 4 :
संख्याओं को अक्षरों में लिखो :
१ — एक
४ — चार
५ — पाँच
२ — दो
६ — छः
७ — सात
९ — नौ
१० — दस
प्रश्न 5 :
सही शब्दों पर गोला लगाओ :
डो — दो
तिन — तीन
छार — चार
चः — छः
साट — सात
नो — नौ
प्रश्न 6 :
आओ, रेखा खींचकर संख्याओं को क्रम से मिलाएँ :
१ → २ → ३ → ४ → ५ → ६ → ७ → ८
प्रश्न 7 :
आओ, क्रमवाचक शब्दों को पढ़ें और समझें :
१ — पहला
२ — दूसरा
३ — तीसरा
४ — चौथा
५ — पाँचवाँ
६ — छठा
७ — सातवाँ
८ — आठवाँ
९ — नौवाँ
१० — दसवाँ
प्रश्न 8 :
सीढ़ियों के क्रम को देखो और क्रमवाचक शब्दों से भरो :
पहली
दूसरी
तीसरी
चौथी
पाँचवीं
प्रश्न 9 :
आओ, यह भी जानें :
(क) हमें सदा साफ रहना चाहिए।
(ख) सबसे प्यार रखना चाहिए।
(ग) हमेशा सच बोलना चाहिए।
(घ) सबसे मिलजुल कर रहना चाहिए।
(ङ) मीठी बातें करनी चाहिए।
प्रश्न 11 :
आओ, पाठ में आए कुछ शब्दों के अर्थ जानें :
मलीन — मैला, उदास
सदा — हमेशा
याद — स्मरण, स्मृति
सच — सत्य
गौ — गाय
गिनती — गणना
